शिव क्लब मालपुरा के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को किया गया प्रतियोगिता संयोजक सिद्धार्थ सिंह चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में धमाणा(दूदू),मेन्दवास(फागी) , कठमाणा(पीपलू) ,हमीरपुर(टोडा), व इस ब्लाक की इन्दोली, रीण्डल्या,मुण्डेती, डिग्गी,बृजलालनगर,रेलवे स्टेशन,हाउसिंग बोर्ड मालपुरा सहित कुल 10 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच इन्दोली व रीण्डल्या बुजुर्ग . के बीच हुआ जिसमें रीण्डल्या बुजुर्ग की टीम विजेता रही ! आयोजक शिवक्लब के जयनारायण जाट , हनुमान जांगिड़ ,शिवराज चौधरी,बाबूलाल जाट,हेमराज चौधरी,कृष्ण अवतार विजय ने विजेता रीण्डल्या की टीम को ट्राफी व नकद तथा इन्दोली के रामगोपाल को बेस्ट खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया।