भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र टोंक के द्वारा मालपुरा ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक नेता श्री पवन शर्मा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण रैगर, विशिष्ट अतिथि दुर्गा लाल मीणा, गोपाल सैनी, निर्मल सिंह मीणा, जगदीश, भंवर मीणा आदि अतिथि रहे तथा कार्यक्रम में 80 युवाओं ने भाग लिया। पवन शर्मा ने सामाजिक मुद्दे, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास, कौशल विकास के बारे में बताया। कार्यक्रम में मालपुरा स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा, पुष्पेन्द्र तिवाड़ी ने भी अपने विचार व्यक्त करें।