साईकिल रैली में उमडा सैलाब, स्वस्थ ह्रदय-स्वस्थ भारत सहित अनेक प्रेरणादायी संदेशो से किया जागरूक

0
63

युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज मालपुरा में विशाल स्वास्थ्य चेतना साइकिल महारैली का आयोजन किया गया। रैली में बडी संख्या में न्यायाधीश, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, डॉक्टर, वकील, छात्र एवं गणमान्य नागरिको सहित बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। रैली मालपुरा के बारादरी बालाजी मंदिर से डिग्गी के लिए रवाना हुई। पुरानी तहसील स्थित बारादरी बालाजी मंदिर परिसर पर एकत्रित रैली में शामिल महाकुंभ बने साईकिल सवारों को मोती डूंगरी गणेश मन्दिर के महंत कैलाश चंद शर्मा, जिला कलेक्टर टोंक किशोर कुमार शर्मा व विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर स्वास्थ्य चेतना साइकिल रैली को रवाना किया। जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ जी एल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद स्वस्थ हृदय-स्वस्थ भारत है। स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा बेटी बचाओ बेटी, बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूकता संदेश लेकर चेतना साइकिल रैली निकाली गई है। रैली का जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया। रैली कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई अविकानगर, चांदसेन, डिग्गी मोड होते हुए डिग्गी पहुंची। जहां पर लोगों ने साइकिल रैली का पुष्प वर्षा कर व रैली में शामिल लोगों का माला पहनाकर एवं साफा बन्धाकर स्वागत सम्मान किया। वहीं रैली में सैंकडो महिला पुरूष एवं छात्र सम्मलित हुए जिन्होंने रैली के पूर्ण होने पर डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज के चरणों में शीश झुकाकर दर्शन लाभ कर देश व प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना करते हुए प्रदेशवासियों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक कन्हैया लाल चोधरी, पूर्व जिलाप्रमुख रामबिलास चौधरी, डीएसपी चक्रवती सिंह राठौड, पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, जिला मंत्री नरेंद जैन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश विजय, एडवोकेट रविकुमार जैन, सुभाष गालव, डॉ. राकेश जैन , डाक्टर अंकित जैन, रामजीलाल शर्मा, सौभाग्य सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय युवा दिवस पर जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में निकाली गई स्वास्थ्य चेतना साईकल जागरूकता साईकल रैली शहर के बारादरी बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहों से गुजरती हुई डिग्गी कल्याणजी मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। इस दौरान रैली एवं रैली में शामिल लोगों का शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ब्राह्मण युवा परिषद, व्यापार मंडल, च्यवन गौड ब्राह्मण समाज, नगरपालिका मंडल, रेखा देवी मैमोरियल हॉस्पीटल, राजकीय उमा विद्यालय, केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर, चांदसेन मोड पर साईं फिलिंग स्टेशन सहित नुक्कड चौराहें पर रैली में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिससे रैली में शामिल साईकिल सवारों का जोशी दोगुना हो गया व लोगों से मिले अपार स्नेह को पाकर वे अभिभूत दिखाई दिए। जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ जी एल शर्मा ने रैली में शामिल हुए न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, प्रशासन, एवं सरकारी विभागों सहित विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार जताया तथा कार्यक्रम का समर्थन करने व शमिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here