प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल हुए क्षेत्र के भाजपाई

0
66

टोंक में आयोजित हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में क्षेत्र से बडी संख्या में भाजपाई शामिल हुए। टोंक मुख्यालय पर आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए जिले ही नहीं अपितु केकडी, किशनगढ, अजमेर एवं अन्य जिलों से भी भाजपाईयों ने वाया मालपुरा होते हुए कूच किया शहर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी एवं वाहनों को सुगमता से शहर से निकासी की व्यवस्था की गई। लोकसभा चुनावों का शंखनाद करने राजस्थान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंतकवाद के खिलाफ जमकर गरजे. पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को नमन करते हुए पीएम मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “इस बार सबका हिसाब होगा और पूरा हिसाब होगा” .प्रधानमंत्री मोदी के आमजन में खासे लोकप्रिय होने एवं भाषण में संवाद अदायगी को खासा पसंद किए जाने के कारण शहर में कई जगह दुकानों पर लगे टीवी सेट पर भी लोग भाषण सुनने में तल्लीन दिखाई दिए। मोदी की रैली को देखते हुए सभास्थल पर सुबह से ही भीड़ एकत्र होने लग गई थी. पीएम की रैली के मद्देनजर टोंक में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here