टोडारायसिंह में भगवान आदिनाथ का जन्म और तप कल्याणक महोत्सव 29 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा महोत्सव के तहत 28 मार्च को सायं 48 रिद्धि मंत्रो से संगीतमय भक्ताम्बर का पाठ 29 को प्रातः पंचामृत अभिषेक , शांतिधारा, भक्ताम्बर विधान , दिन मे भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी और सायंकाल मे भव्य आरती की जावेगी । यह जानकारी आदिनाथ मंदिर के प्रवक्ता व सहमंत्री मुकुल जैन (वैद) ने दी