हरिराम सैनी लावा
मालपुरा उपखंड चबराना पंचायत के भंवर सिंह राजावत (बीएलओ) ने अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण में 11,100 रु दान दिए , राम मंदिर टोली से प्राप्तकर्ता दामोदर सिंह,उदयराम गुर्जर, के सानिध्य में स्वेच्छा से श्री राम मंदिर निर्माण में किया योगदान। राम मंदिर धन निर्माण संग्रहण में आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और राम मंदिर निर्माण में हेतु लोग स्वेच्छा से धन समर्पित कर रहे हैं।