भामाशाहों ने विद्यालय को प्रोजेक्टर भेंट किया, आधुनिक शिक्षा के लिए बढाया नया कदम

0
9
Bhamashahs presented a projector to the school, a new step for modern education
Bhamashahs presented a projector to the school, a new step for modern education

उपखण्ड के ग्राम पंचायत नगर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भामाशाह रामअवतार शर्मा, पूरण मल सोनी, रामधन गोसल्या,मोहम्मद देशवाली, रामधन पीटीआई ने मिलकर एक 40 हजार रूपए का प्रोजेक्टर विद्यालय को भेंट किया। शिक्षक बद्री लाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानाचार्य अम्बरीश कुमार शर्मा व एसएमसी अध्यक्ष सुभाष चन्द लक्षकार के विशेष प्रयासों से स्थापित इस प्रोजेक्टर से छात्रों के शैक्षिक दृष्टिकोण को मजबूती मिलेगी। प्रोजेक्टर का उपयोग शिक्षक छात्रों के लिए पाठ में इंटरैक्टिव और रोचक तरीके से करने के लिए किया जा सकेगा। यह कदम छात्रों के शिक्षा में नए दरवाजे खोलेगा। जिससे छात्र अधिक सक्रिय रूप से पढाई कर सकेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार मीणा, एम. एल. सुनारीवाल, बजरंग लाल बैरवा, माया गुर्जर, मुकेश कुमार बैरवा, अध्यापक पवन कुमार, निवास कुमार, महबूब आलम, सुरेन्द्र कुमार बैरवा, जय सिंह दरोगा, विश्वनाथ साहू, साँवरलाल चौधरी, हमीद मोहम्मद, कृष्ण सिंह राठौड, हाथीराम जाट, रामधन जाट, जावेद अख्तर, कविता साहू, प्र.शा.स. शक्ति सिंह जाट, स.क. गायत्री लक्षकार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here