ग्रामीण क्षैत्रों से उपचार के लिए मालपुरा शहर के एकमात्र राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों सहित परिजनों को प्रतिदिन आवागमन के साधनों के अभाव में भारी मुसीबतों का सामना करना पडता है। शहरी क्षैत्र से दूर व बस स्टेण्ड से लगभग दो किमी दूरी पर स्थित अस्पताल में आने-जाने के लिए रोगियों को या तो निजी वाहनों से आना पडता है या फिर यह सफर पैदल ही तय करना पडता है जिससे उन को भारी दिक्कत होती है। यूं तो मालपुरा शहर में कई भामाशाहों ने अपने समाजसेवी होने के बडे बडे होर्डिंस लगा रखे है परंतु आमजन की इस समस्या पर आजतक किसी का ध्यान नहीं गया। परंतु ऐसा ही एक वाकया समाजसेवी घासीलाल चौधरी के साथ घटित हुआ जब वो अस्पताल रोड की ओर से शहर की ओर आ रहे थे तो एक वृद्ध दंपति ने हाथ से इशारा कर गांव जाने वाली बस छूट जाने की जानकारी देते हुए बस स्टैण्ड तक छोडने की गुजारिश की। चौधरी ने उनकी मजबूरी समझते हुए गाडी में बैठाकर बस स्टैण्ड पर छोडा लेकिन आमजन की यह पीडा उनके मन में घर कर गई और इस समस्या से प्रेरणा लेकर गांधी जयन्ती पर समाजसेवी घासीलाल चौधरी ने गांधी पार्क में आयोजित सभा में रोगियों को बस स्टैण्ड से अस्पताल तक पहुंचने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने की घोषणा की। ई-रिक्शाका शुभारम्भ समाजसेवी घासीलाल चौधरी 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करंेगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा प्रभारी सहित अस्पतालकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।