राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा मालपुरा की नवीन सत्र 2019-20 की कार्यकारिणी के गठन को लेकर गुरूवार को राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मालपुरा में चुनाव कार्य सम्पन्न करवाए गए। जिसमें संरक्षक दिनेश कान्त पाण्डे, मुख्य सलाहकार ताहिर अली, सभा अध्यक्ष रामनिवास सैनी, अध्यक्ष भागीरथ जाट, उपाध्यक्ष मो. इस्लाम, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द जैन, तहसील मंत्री मोहम्मद अजीम झालरा, महिला मंत्री ममता जैन, प्रवक्ता दिनेश विजय, कार्यालय मंत्री प्रकाश चन्द जैन, प्रचार मंत्री रिखब जैन, सूरजकरण बैरवा, मुकेश खारोल, लुकमान खां, संगठन मंत्री मंसूर पीटीआई, बनवारी जाट, रमाकान्त, महेश विजय, सयुक्त मंत्री के पद पर गजानन्द जाट, रेहान, राजेश चौधरी, प्रतिनिधि उच्च माध्यमिक शिक्षा रामवतार शर्मा, माध्यमिक शिक्षा रामजस प्रजापत, उच्च प्राथमिक शिक्षा हंसराज जाट, प्राथमिक शिक्षा अ. लतीफ, शारीरिक शिक्षा रेखा गहलोत, उर्दू शिक्षा तौफीक, फरीद अहमद, जिला प्रतिनिधि अ.वहाब, अ.लतीफ, सलीम अहमद, नानू लाल, गोपाल सिंह तंवर, जतन जाट, दिनेश विजय, अ. सत्तार लाहोरी, रघुवीर सिंह, अरूण शर्मा को मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष भागीरथ चौधरी ने सभी शिक्षक साथियों का आभार जताया तथा सबको साथ लेकर चलने तथा शिक्षक संगठन के शिक्षक साथियों के हितों के लिए संघर्षशील रहने का भरोसा दिलाया।