एनसीसी कैडेटस को वार्षिक शिविर में भाग लेने पर दी शुभकामनाएं

0
39
Best wishes to NCC cadets for participating in the annual camp
Best wishes to NCC cadets for participating in the annual camp

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में संचालित एनसीसी का वार्षिक सीएटीसी केम्प 20 जून से 29 जून तक जयपुर में आयोजित होने जा रहा है जिससे सभी केडेट्स में उत्साह का माहौल है। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने सभी केडेट्स को केम्प में रवानगी  से पूर्व शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी प्रभारी कपिल जांगिड ने बताया कि केडेट्स में वार्षिक केम्प को लेकर इतना साहस व उत्साह दिख रहा है कि पूरी संख्या में सभी केडेट्स केम्प में शामिल होंगे तथा कोई अनुपस्थित नही है। साथ ही प्रभारी जांगिड ने केडेट्स को सभी दिशा निर्देश व केम्प में बरतने वाली सावधानियों  से भी अवगत करवाया। व्याख्याता दीपक गुप्ता एवं डॉ राजकुमार वर्मा भी सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं पे्रषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here