उपखण्ड के झाडली गांव के गुरूवार एक खेत में बैलून मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस को दी। कालूराम बैरवा खेत में एक बैलून और बैलून से जुड़ी एक मशीननुमा वस्तु मिली। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सरपंच ऋतुराज ने मामले की जानकारी तुरंत लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस को दी। जिसके बाद थानाधिकारी नरपत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बैलून और बैलून के साथ जुड़े एक अन्य उपकरण को जप्त किया और बैलून की गहनता से जांच की। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि जांच में बैलून मौसम विभाग का होना पाया गया है। जांच के बाद बैलून मौसम विभाग का होने की पुष्टि होने पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।