राजस्थान सरकार के खेल राज्य मंत्री पद अशोक चांदना ने गुरुवार को पचेवर थाना अंतर्गत स्थित बाछेड़ा गांव में पहुंचकर गैंगरेप से पीडि़त परिवार से रूबरू हुए। पीडित परिवार से रूबरू होकर मंत्री चांदना ने पूरी घटना की जानकारी ली तथा पीडित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मंत्री चांदना ने कहा कि इस तरह की घटना से मानवता शर्मसार हुई है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। चांदना ने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता होगी वह तुरंत पीडित परिवार को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने तत्काल मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को परिवार को सरकारी सहायताओं में तत्काल जोडकर लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।