अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन ने वितरण किए खाद्य सामग्री के पैकेट

0
51

कोरोना महामारी के संकट से उभरने के लिए अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन मालपुरा की ओर से केकड़ी रोड़ पर स्थित कालबेलिया बस्ती, कंजर बस्ती, दशहरा मैदान में गाडय़िा लुहार बस्ती व मालपुरा में बृजलाल नगर, रामनगर, दूदू रोड़ पर रहने वाले 100 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए।इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन मालपुरा के संदर्भ सदस्य मुरलीधर गुर्जर , कैलाश गुप्ता, मथुरा लाल, बाबूलाल यादव, संजय पारीक, हर्षवर्धन गालव, केदार नारायण शर्मा, ब्रहप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण वालिया, गोपाल स्वरूप मिश्रा एवं यश यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here