आवाज दो अभियान के तहत किया जागरुक

0
24
Awareness made under Awaaz Do campaign
Awareness made under Awaaz Do campaign

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी में मंगलवार को आवाज दो अभियान के तहत डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने राउमावि डिग्गी की छात्राओं को महिला उत्पीडऩ और दमन के प्रति आवाज उठाने की बात कही। इस अवसर पर डिग्गी प्रधानाचार्य सीमा सिंह सहित समस्त स्टाफ ने थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी एवं पूरी टीम का आदर सत्कार कर स्वागत किया, एवं समय-समय पर विद्यालय पहुंचकर ऐसे ही जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने की गुजारिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here