अजमेर रेंज में ‘आवाज दो’ अभियान का आगाज

0
192
स्कूल व कॉलेज में लगेगी शिकायत पेटी
स्कूल व कॉलेज में लगेगी शिकायत पेटी

अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की ओर से महिला अत्याचार की रोकथाम एवं महिला सशक्तिकरण तथा कानूनी प्रावधानों से महिलाओं को जागरूक करने के लिए ‘आवाज दो’ अभियान का आगाज मंगलवार को किया गया।

यह भी देखे :- मालपुरा निवासी समा खान जिला प्रशासन की ओर से हुई सम्मानित

रीट कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पदौन्नति बोर्ड) विनिता ठाकुर अभियान का मूल उद्देश्य महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनमें पुलिस के प्रति विश्वास जगाना है। एडीजी ठाकुर ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। 

यह भी देखे :- राजकीय महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया समारोह

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एस.सैंगाथिर, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। टोंक से जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बाबूलाल बिश्नोई और श्रीमति अंजना हैडकांस्टेबल के साथ 5 सदस्यीय टीम ने भाग लिया।

यह भी देखे :- ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, जरूरत है उन्हें तराशने की

 इस अभियान के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कार्टून प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, नारा (स्लोगन) लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, क्विज / प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, शोर्ट फिल्म प्रतियोगिता आदि ।

इन प्रतियोगिताओं में अजमेर रेंज के समस्त प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्टून प्रतियोगिता में पुरानी टोंक निवासी बालिका सुश्री राशि टिक्कीवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

रेंज के चारों में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सम्बन्धित थाने की ओर से एक शिकायत पेटिका रखी जाएगी, प्रत्येक जिले में वृत्ताधिकारी स्तर पर ऐसी शिकायतों का मासिक पर्यवेक्षण किया जाएगा। अभियान के माध्यम से महिला हैल्पलाईन नं. 1090 का भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

यह भी देखे :- ध्वजारोहण, सलामी व राष्ट्रगान के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वाधीनता समारोह

इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया, टीवी, रेडियो, नुक्कड नाटक रैली, बैनर, पोस्टर्स, पम्पलेट आदि के माध्यम से स्कूल, कॉलेज एवं ऐसे कार्यस्थल, फैक्ट्री, मजदूर, मण्डी जहां पर महिलाऐं दिन रात काम करती हैं। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से पूर्व से ही चलाए जा रहे “महिला डेस्क” एवं सुरक्षा सखी योजना का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here