ऑटो सैलेरी वितरण प्रणाली आगामी माह से

0
41

वित्त विभाग,राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार कार्मिकों के वेतन भुगतान के लिए ऑटो सैलेरी वितरण प्रणाली आगामी माह से प्रारम्भ की जा रही है।

यह भी देखे :-पथ विक्रेताओं को अनुग्रह राशि मिलने पर पार्षदों ने जिला कलक्टर का आभार जताया

टोंक,कोषाधिकारी रामावतार शर्मा ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत कार्मिकों के वेतन बिल स्वतः तैयार होकर कोषालय को अग्रेषित होंगे, और स्वतः ही टोकन हो जाएंगे।

यह भी देखे :- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के लिए चरणबद्ध वैक्सीनेशन कार्यक्रम से अचम्भित है अन्य देश:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया

 उन्होंने बताया कि कार्मिक 10 तारीख तक स्टेट इंष्योरेन्स, जीपीएफ, एनपीएस, इन्कम टैक्स संबंधी कटौती में बदलाव कर सकता है। जिस पर डीडीओ 15 तारीख तक रिक्वेस्ट पर एक्षन ले सकता है।

यह भी देखे :- जिला कलेक्टर ने सीएचसी व पीएचसी को आवंटित ऑक्सीजन कंसन्टेªटर की औचक जांच के दिए निर्देश

 बिल नम्बर आवंटन और ऑटो सैलरी प्रोसेस की कार्यवाही माह की 16 तारीख से आगामी 6 कार्यषील दिनों में होगी। बिल प्रमाणीकरण का प्रोसेस कोष कार्यालय द्वारा 2 दिन मेें किया जाएगा। इसके पश्चात बिल स्वतः भुगतान के लिए अग्रेषित हो जाऐंगे। कोषाधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था से कार्मिकों के वेतन भुगतान व्यवस्था सुभम व आसान हो जाएगी तथा कार्मिकों को समय पर वेतन भुगतान हो सकेगा।

यह भी देखे :- फ्लैगशिप स्कीम से पात्र व्यक्ति वंचित न रहे – जिला कलेक्टर

इस संबंध में जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इस प्रक्रिया की जानकारी के लिए 9 जुलाई को वर्चुअल टेªनिंग आयोजित की जा रही है। उन्हांने बताया कि इस प्रोसेस की यूजर मेनुअली पीपीटी तैयार करके सोषल मीडिया पर भी डाली गई है। जिससे आहरण वितरण अधिकारियों को इस नई प्रणाली को समझने में मदद मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here