पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मालपुरा पुलिस थाना पुलिस ने भी लम्बे समय से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया है।
नवीन पदस्थापित थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि स्पेशल टीम का गठन कर वांरटियो की तलाश हेतु स्पेशल टीम को रवाना किया गया था। स्पेशल टीम ने धारा 138 एनआई एक्ट के स्थाई वारन्टी मोहतरम अली मालपुरा थाना को गिरफ्तार किया है जो 2013 से दो स्थाई वारन्टों में फरार चल रहा था।
थानाधिकारी कैलाश विश्रोई की स्पेशल टीम में हैडकांस्टेबल सीताराम व धर्मराज, रामनारायण शामिल रहे।