बीते दिनों में बूढा देवल में युवती ने फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके सन्दर्भ में मृतका के पिता ने आरोपी के खिलाफ आरोप लगाकर रिपोर्ट पेश की थी जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा व चक्रवर्ती सिह राठौड पुलिस उप अधीक्षक वृत्त मालपुरा के निर्देशानुसार थानाधिकारी प्रभु सिंह पुलिस थाना लाम्बाहरिसिंह के निकटतम सुपरविजन में 14 जुलाई को प्रकरण में नामजद फरार आरोपी मांगीलाल निवासी बूढा देवल को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाईल को सबूत के रूप में जब्त किया गया जिसमें से की गई कॉल व व्हाटसएप चैटिंग आदि के संबंध में जांच की जा रही है तथा अभियुक्त से विस्तृत पुछताछ की जा रही है।