नकली सोना बेचकर ठगी करने के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
पचेवर थाना पुलिस ने नकली सोना बेचकर ठगी करने के मामले में दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है,थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में भी मामले में सूचना तंत्र सक्रिय कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, इसी बीच नकली सोना बेचकर ठगी करने के मामले में फरार आरोपी सूरज उर्फ सोनू पुत्र पुनाराम मोग्या निवासी नसीराबाद को अजमेर से गिरफ्तार किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर पुष्प चढ़ाकर किया नमन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा द्वारा आज डांक बंगला मालपुरा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 77 वी जयंती पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।जिसमें राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया, सभी कांग्रेस जनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, छोगालाल गुर्जर जिला परिषद सदस्य, गोपाल गुर्जर पूर्व उपप्रधान प्रधान, बनवारी लाल बैरवा , कैलाश गुर्जर कांग्रेस प्रवक्ता, गजेन्द्र बोहरा पूर्व पार्षद , नरेन्द्र फुलवारिया सहवृत पार्षद, हुसैन खान,रामअवतार शर्मा, गणेश बैरवा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
सादगी के साथ मनाया गया शहादत का पर्व मोहर्रम
उपखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान का त्योहार मोहर्रम परंपरागत तरीके से मनाया गया,मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के नवाजे हजरत इमाम हुसैन की आज के दिन शहादत हुई थी,मोहर्रम के लाइसेंस धारी समसुद्दीन मंसूरी ने बताया कि आज के दिन हजरत इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहादत को प्राप्त हो गए थे, आज का दिन मुस्लिमो द्वारा तमाम इंसानों के लिए जुनून और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलंद करने तथा सच्चाई की राह पर करने की प्रेरणा देता है। वही अब्दुल हामिद नियाजी ने बताया की आज घरों में विशेष भोजन बनाया गया और शरबत आदि का वितरण किया गया।
श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर में कावड़ लेकर पहुंचे कावड़िए,किया अभिषेक
मालपुरा । सावन माह को लेकर शिवभक्त खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना को लेकर आराधना में जुटे हुए हैं। इसको लेकर मंदिरों में श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही शिवालयों पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक का दौर चल रहा हैं। श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर में शिव कावड़ यात्रा समिति मालपुरा के कार्यकर्ता शुक्रवार को बीसल देव महादेव से कावड़ लेकर पहुंचे,कावड़ियों ने शिव का अभिषेक किया,इस दौरान श्री छत्रेश्वर महादेव समिति ने कावड़ यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया