लम्बे समय से फरार चल रहे चोरी के मामले में स्थायी वारण्टी को किया गिरफ्तार

0
139

वान्छित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व वृताधिकारी चक्रवती सिंह राठौड मालपुरा के निर्देशन मे थानाधिकारी लाम्बाहरिसिंह प्रभुसिंह चुण्डावत ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटना के मामले में टोडारायसिंह थाना के लम्बे समय से फरार मफरूर व चोरी के मामले में थाना मानसरोवर जयपर के स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखे :- 250 जानवरों का उपचार कर पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया

दिव्यांग महिला व पुरुषों का सम्मान किया जाएगा

विकलांग सेवा समिति मालपुरा द्वारा दिव्यांग सम्मान समारोह गुरुवार 29 जुलाई को मालपुरा में आयोजित किया जाएगा, समिति अध्यक्ष अमरचंद टेलर ने बताया कि 29 जुलाई को प्रात: 11 बजे मालपुरा के विजयवर्गीय सेवा सदन में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मालपुरा उपखंड क्षेत्र के सभी दिव्यांग महिला व पुरुषों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मालपुरा उपखंड अधिकारी डॉ.राकेश कुमार मीणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशा नामा,पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा व बृजलाल नगर सरपंच रेखा नामा, भामाशाह बीएल चौधरी देशमा सहित अन्य शिरकत करेंगे।

यह भी देखे :- डिग्गी में राजीविका मार्ट एवं केंटीन का हुआ उद्धघाटनडिग्गी में राजीविका मार्ट एवं केंटीन का हुआ उद्धघाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here