स्थायी वारंटियों की धरपकड के लिए पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पचेवर थाना पुलिस ने पिछले 10 वर्षो से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी देखे :- जिले के कलाकारों का प्रमाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार किया जाएगा
खास बात यह है कि फरार वारंटी जयपुर के रामनगर-सोडाला इलाके में दुकान चलाकर मजे से फरारी काट रहा था। पचेवर थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जगदीश पुत्र नाथूलाल झालानी निवासी पचेवर लम्बे समय से चैक अनादरण के एक मामले में फरार चल रहा था।
यह भी देखे :- भगवान गणेश को दिया जलमंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण समारोह का निमंत्रण
मोहनलाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मंडावरी-जयपुर को चार लाख रूपयों की अदायगी के एक मामले में जगदीश पुत्र नाथूलाल झालानी की ओर से चैक दिए गए थे जो निर्धारित अवधि में बैंक में लगाए जाने पर अनादरित हो गए थे तब मोहनलाल की ओर से जगदीश पुत्र नाथूलाल झालानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
यह भी देखे :- #RAS exam परिणामों में मेधावियों ने बढाया मालपुरा का मान
इस बीच फरार वारंटी ने अपना ठिकाना बदल रखा था तथा लम्बे समय से जयपुर में रहकर फरारी काट रहा था। थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशानुसार स्थायी वारंटियों की धरपकड के लिए चलाए गए अभियान के तहत मुखबिरों को सक्रिय कर तलाश की गई तब फरार वारंटी का जयपुर में होना सामने आया।
दल गठित कर दबिश दी गई एवं फरार वारंटी को गिरफ्तार कर भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया है।