मालपुरा के राजकीय महाविद्यालय में अब जमा हो सकेंगे स्वपाठी विद्यार्थियों के आवेदन

0
140

स्वयंपाठी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म राजकीय महाविद्यालय मालपुरा को संग्रहण केन्द्र बनाने व परीक्षा केन्द्र आवंटित करने के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुब्रतो दत्ता (म.द.स.वि.वि.अजमेर) को अजमेर विश्वविद्यालय पहुंच कर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा।। जिस पर परीक्षा नियत्रंक महोदय प्रतिनिधि मंडल की मांग को विद्यार्थियों के हित जायज मांग मानते हुए उस पर तुरन्त कार्यवाही कर शुक्रवार रात को ही केन्द्र आंवटित किया ।जिससे विद्यार्थियों मे खुशी की लहर दौड पडी। विधायक प्रतिनिधि अभिषेक पाराशर एडवोकेट, जुगराज सिंह, युवा नेता, विशाल सैनी छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व छात्रसंघ के यशपाल चौधरी, रिषभ, पुष्पक, अमन सैनी, मेहराम गुर्जर, अशोक सैनी, आशाराम, रामचरण, कुलदीप, राजेन्द्र, इन्द्रा, किरण, आरती सहित कई विद्यार्थियों ने आपस मे बधाई देकर खुशी मनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here