मालपुरा। उपखंड में कार्यरत संस्कृत शिक्षकों के तबादले सीमावर्ती क्षेत्र में किये जाने से जुडे मामले में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर ने गुरुवार को राज्य सरकार और संस्कृत शिक्षा विभाग के निदेशक से 20 फरवरी तक जवाब तलब किया है। अधिकरण ने यह आदेश डिग्गी की राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नंद कंवर द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई अपील पर प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए दिए है। अपील में बताया गया है राज्य के संस्कृत शिक्षा निदेशक ने 10 फरवरी 2020 को करीब 300 शिक्षकों के तबादले प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में कर दिए जिसे अपील में यह कहते हुए चुनौती दी गई है। तृतीय श्रेणी के शिक्षकों का 700 किलोमीटर दूर तबादला किया जाना न्यायोचित नही है क्योंकि जिले में ही कई संस्कृत शिक्षकों के पद रिक्त है। अगर समायोजन ही करना है तो उन्हें जिले में ही पदस्थापित किया जावे, अधिकरण ने सुनवाई के बाद सरकार से 20 फरवरी तक मामले में स्थति स्पष्ट करने के सरकारी वकील को निर्देश दिए है। सुनवाई के दौरान संस्कृत शिक्षा विभाग के कई आला अफसर अधिकरण में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से तबादला सूची जारी की गई थी जिसमें कई शिक्षकों को टोंक जिले से सीमावर्ती जिलों में तबादला किए जाने के आदेश जारी किए गए थे।