राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मालपुरा का वार्षिक अधिवेशन स्काउट व गाइड प्रशिक्षण स्थल घाणा के बालाजी मंदिर परिसर पर आयोजित किया गया जिसमें वार्षिक गतिविधियों सहित आय-व्यय का लेखा-जोखा, प्रमाण पत्र वितरण और पुरस्कार, अलंकरण संबंधी सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया। अधिवेशन में गु्रप लीडर स्काउट व गाइडस व प्रभारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ प्रधान अवधेश कुमार शर्मा उप जिला प्रमुख टोंक एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सीबीईओं मालपुरा रमाशंकर स्वामी ने अपना मार्गदर्शन दिया। उपयुक्त जानकारी सीबीईओ सह सचिव निलेश चंद्र विजय एवं निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष श्री रमाकांत पाठक ने प्रदान की।