राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में आज वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें पूर्व छात्रों का एंव विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जंहा विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आयोजन की शोभा बढ़ाई वंही विद्यालय की 24 प्रतिभाओं को अतिथियों ने मेमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि राकेश बैरवा ने छात्रों को नशा नही करने ,सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने, और जीवन मे बडे लक्ष्य तय करने हेतु प्रेरित किया। अविकानगर के निदेशक डॉ तोमर ने छात्रों को संस्थान में आने की व वैज्ञानिकों की कार्यशैली देखने हेतु आमंत्रित किया इस दौरान बृजलालनगर सरपंच रेखा नामा,बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम कालरा, लॉयनेस क्लब की गीता वालिया,पिंकी जैन व अन्य अतिथी मौजूद रहे । कार्यक्रम में स्थानीय स्वंयसेवी संथाओं रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। पूर्व छात्र रहे नाथूलाल वर्मा ,फरजाना खातून ने क्रमश 1111 व 2100 रु विद्यालय को भेंट किये। अंत मे विद्यालय सेक्रेटरी रामलाल उज्ज्वल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ राजकुमार वर्मा कार्यक्रम के संयोजक रहे व मंच का संचालन व्याख्याता जगदीश गुर्जर ने किया।