आज पशु संवर्धन, दुग्ध विकास, क्रीडा व युवा कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र सरकार सुनील केदार ने केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दौरा किया।
भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री सुनील केदार, ने संस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया। जिसमें मुख्यरूप से अविशान व दुम्भा भेड़, सिरोही बकरी तथा खरगोश पालन पर चल रहे शोध कार्यक्रमों की सराहना की। भ्रमण के दौरान संस्थान में प्रशिक्षण पर आये प्रशिक्षणार्थी, किसानों एवं महिलाओं से चर्चा की। मंत्री द्वारा वस्त्र प्रोद्योगिकी विभाग में चल रही ऊन प्रसंस्करण, कताई, बुनाई की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते हुये, ग्रामीण बेरोजगार युवको की आजीविका बढ़ाने सम्बन्धी कार्यक्रमों चलाने के लिये सुझाव दिया। भ्रमण के दौरान पशु पोषण विभाग के फीड इकाई एवं माँस प्रसंस्करण इकाई का भी अवलोकन किया। संस्थान के निदेशक डॉ० अरूण कुमार तोमर ने संस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि संस्थान अविशान व दुम्बा भेड़, सिरोही बकरी एवं खरगोश पालन कर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये प्रयासरत है। माननीय मंत्री ने बताया कि भेड़, बकरी व खरगोश पालन की महाराष्ट्र राज्य मेंअपार सम्भावनाएं है।माननीय मंत्री ने संस्थान के निदेशक से आग्रह किया की अविकानगर संस्थान और महाराष्ट्र सरकार को भेड-बकरी एवं खरगोश पालन एवं ऊन प्रोद्यौगिकी में साथ मिलकर कार्य करना चाहिये। भ्रमण के दौरान महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी एवं संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।