पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
16
Animal Husbandry Training Camp concludes
Animal Husbandry Training Camp concludes

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर टोंक द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय संस्थागत पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया इस अवसर पर केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. मदन मोहन माली ने अपना उद्बोधन देते हुए पशुपालकों को वर्तमान समय की मांग के अनुसार वैज्ञानिक तौर-तरीकों से पशुपालन की अपील की तथा पशुपालन के नए आयामों व तकनीको को अपनाकर उन्नत पशुपालन की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया शिविर में प्रभारी अधिकारी ने पशुओं के रखरखाव, पशु पोषण, नस्ल, स्वास्थ्य पर विस्तार से जानकारी दी | केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी ने पशुओं मैं टीकाकरण, संतुलित आहार, कर्मी हरण तथा पशुओं के स्कोरकार्ड आकलन पर जानकारी दी | केंद्र के डॉ. राजेश सैनी ने पशुओं में प्राथमिक उपचार पर प्रकाश डाला वही शिविर में डॉ. लीलाराम गुर्जर ने जैविक खेती के बारे में पशु पालकों को जागरूक किया तथा कई नवीन तकनीको के बारे में बताया | शिविर मैं प्रश्नोत्तरी आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान  गुलाब देवी द्वितीय श्रवण तृतीय स्थान पर रामअवतार रहे | शिविर के अंत में सभी पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए | इस शिविर में 30 पशुपालक लाभान्वित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here