टोंक जिले में महिला सशक्तिकरण को बढावा देने व महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने विगत 1 जुलाई को टोंक कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान का पहला जिला स्तरीय राजीविका मार्ट एवं केंटीन का उद्घाटन करवाया गया।
इसी राह को आगे बढाते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल तथा मालपुरा के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार मीणा एवं खंड विकास अधिकारी सतपाल कुमावत की अनुठी पहल को आगे बढाते हुए मालपुरा ब्लॉक में राजस्थान का पहला ब्लॉक स्तरीय राजीविका मार्ट एवं केंटीन का संचालन संकल्प राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लि. डिग्गी के द्वारा करवाया जा रहा है जिसका उद्घाटन 28 जुलाई को होना प्रस्तावित है।
राजीविका परियोजना के अंतर्गत मालपुरा ब्लॉक के डिग्गी क्लस्टर में महिला उधमियो को बढावा देने व प्रोत्साहित करने हेतु राजीविका परियोजना के जिला प्रबंधक डॉ. मुकेश कुमार चावला से प्राप्त दिशा-निर्देशो एवं मार्गदर्शन में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुशील कुमार सोनी ने महिला उधमियो को आगे बढाने व उनके द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट को विक्रय करने हेतु एक छत के नीचे उपलब्धता का प्रयास किया गया हैं।
राजस्थान में इस प्रकार का यह प्रयास अपने आप में अनूठा हैंढ्ढ राजीविका परियोजना प्रबंधक डॉ. मुकेश कुमार चावला द्वारा उच्चाधिकारियों से सहयोग की जो अपेक्षा की गई उसे अधिकारीयों ने सहर्ष स्वीकार कर एक मार्ट रूप में महिलाओ को व्यवसाय करने में पूर्णरूप से सहयोग दिया। इस कार्य को सफल बनाने में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा टोंक जिले में सभी ब्लॉक से महिला उधमियो द्वारा बनाने जा रहे उत्पाद जिनमे प्रमुखतया मालपुरा ब्लॉक से नमकीन, आचार, मठरी, ब्रेकरी आइटम, बेसन, मिर्ची-मसाला जो की शुद्ध रूप से उच्चगुणवत्ता के खाध्य उत्पाद के अलावा टेराकोटा (मिटटी के बर्तन), जूती, झाडू, दरी, साबुन आदि उत्पाद एक छत के नीचे उपलब्ध करवाए जा रहे है।।