अपना मित्र परिषदखटीक समाजराष्ट्रीय मुख्यालय की राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत टोंक जिलास्तरीय पुस्तकालय का शुभारंभ रविवार दोपहर 1 बजे कोरोना गाइडलाइन की पालना के बीच सादगी से किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि एएमपी की ओर से एक साथ 13 जिलों में पुस्तकालय खुलेंगे। टोंक जिला पुस्तकालय का विधिवत संचालन समिति में टोंक जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोयल एवं मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कजोड मल चावला तथा समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
भामाशाहों के लगातार मिलते सहयोग से पुस्तकालय को अपडेट करने का कार्य जारी रहेगा।