एएमपी के टोंक जिलास्तरीय पुस्तकालय का शुभारंभ आज

0
242

अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय की राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत टोंक जिलास्तरीय पुस्तकालय का शुभारंभ रविवार दोपहर 1 बजे कोरोना गाइडलाइन की पालना के बीच सादगी से किया जाएगा।

यह भी देखे :- malpura निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर दवा वितरित व कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया

अपना मित्र परिषद खटीक समाज टोंक जिलास्तरीय खुलने वाले पुस्तकालय का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ भामाशाह व समाज के गणमान्यजन करेंगे।

यह भी देखे :- शाला विकास एंव प्रबंधन समिति और स्टाफ सदस्यों की बैठक हुई आयोजित

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि एएमपी की ओर से एक साथ 13 जिलों में पुस्तकालय खुलेंगे। टोंक जिला पुस्तकालय का विधिवत संचालन समिति में टोंक जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोयल एवं मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कजोड मल चावला तथा समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे।

भामाशाहों के लगातार मिलते सहयोग से पुस्तकालय को अपडेट करने का कार्य जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here