छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में अपने कौशल का किया प्रदर्शन

0
25

उच माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मालपुरा में चल रही दो दिवसीय प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को नसियां बालाजी परिसर में आयोजित किया गया। समापन समारोह में विधायक पत्नि राधा चौधरी, मनोज कुमार शर्मा जिला सचिव, अचल चौधरी एडवोकेट, डॉक्टर जीतराम मीणा सरकारी चिकित्सालय मालपुरा, राजकुमार जैन अध्यक्ष समिति विद्यालय, रामस्वरूप कनोजिया, भोजराज सिंधी, प्रधानाचार्य उच माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर भवानी शंकर शर्मा ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। विधायक पत्नि राधा देवी ने सभी खिलाडियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन से जुडे प्रशिक्षकों को सबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, खेलकूद से शरीर स्वस्थ, मन प्रसन्न एवं स्फूर्तिवान रहता है। किसी भी खेल में दक्षता के लिए अयास आवश्यक है ऐसे में कडी मेहनत कर कौशल का प्रदर्शन करे जिससे अपने माता-पिता, गुरूजनों, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन हो सके। प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा एवं जटाशंकर शर्मा ने बताया कि प्रांतीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता 2019 के 14 वर्षीय छात्र वर्ग में जयपुर महानगर प्रथम व सवाई माधोपुर द्वितीय स्थान पर रहे। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर चूरू तथा द्वितीय स्थान पर टोंक, 19 वर्षीय आयुवर्ग छात्र में प्रथम स्थान पर जयपुर ग्रामीण तथा द्वितीय स्थान पर जयपुर महानगर रहा। छात्रा वर्ग में 14 वर्षीय आयुवर्ग में जयपुर महानगर प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर चूरू की टीम रही। 17 वर्षीय आयुवर्ग छात्रा में प्रथम स्थान टोंक ने तथा द्वितीय स्थान जयपुर महानगर ने प्राप्त किया। 19 वर्षीय आयुवर्ग छात्रा में प्रथम स्थान पर जयपुर महानगर तथा द्वितीय स्थान पर चुरू की टीम रही। सभी विजेता खिलाडियों को दल नायक के साथ शील्ड व ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही सभी खिलाडियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here