अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ पुलिस व आमजन के लिए उपयोगी साबित होंगे

0
7
Along with the prevention of crimes, it will prove useful for the police and the general public.
Along with the prevention of crimes, it will prove useful for the police and the general public.

बुधवार को तृतीय महंगाई स्थायी राहत कैंप नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा का पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी व अधिशाषी अधिकारी राजपाल बुनकर द्वारा विधिवत शुभारम्भ किया गया। जिला कलेक्टर टोंक के आदेशानुसार नगरपालिका मालपुरा द्वारा तृतीय महंगाई स्थायी राहत कैंप का शुभारम्भ बुधुवार 26 अप्रैल को नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सोनी ने कहा कि महंगाई राहत स्थायी कैम्प में लाभार्थी अपने जनआधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। राजपाल बुनकर अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका मालपुरा द्वारा कार्यालय नगरपालिका परिसर, बस स्टेण्ड, नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा में महंगाई राहत स्थायी केम्प एवं वार्डवार महंगाई राहत कैम्प प्रशासन शहरों के संग अभियान संचालित करवाये जा रहे है जिसके लिये नगरपालिका मालपुरा द्वारा माकूल व्यवस्थाएं करवायी गई है । साथ ही राज्य सरकार की थीम के अनुकुल केम्पों में व्यवस्थाएं करवायी गई हैं जिला कलेक्टर द्वारा भी सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को भी नगरपालिका मालपुरा के अनुसार केम्पों में व्यवस्थाएँ करवाये जाने हेतु आदेशित किया गया है। नगरपालिका मालपुरा द्वारा महंगाई राहत केम्पों दौरान अब तक गैस सिलेण्डर योजना के 377, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के 640, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूट पैकेट योजना के 772, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के 323, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 408, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा योजना के 855. कामधेनू बीमा योजना के 142 पंजीकरण किये जा चुके है। वही बुधवार को कृष्णावतार त्रिवेदी पर्यवेक्षक प्रशासन शहरों के संग अभियान अजमेर संभाग द्वारा नगरपालिका मालपुरा कार्यालय परिसर में संचालित महंगाई राहत स्थायी कैम्प का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान पर्यवेक्षक ने लाभार्थियों को पंजीकरण कीट का वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here