कोरोना महामारी के दौरान कई समाजसेवी संस्थाए व युवा कोरोना वारियर्स का ध्यान रखने के साथ-साथ जरूरतमंदो तक खाद्य सामग्री के किट पहुंचा कर मानवता का महान कार्य कर पुण्य अर्जित करने में जुटे है जिनकी सेवा भावना देखकर शहरवासी भी उनके इस जज्बे के कायल हो रहे है। टीम मालपुरा ने विधवाओं विकलांगों को राशन के किट वितरित किए। टीम सदस्य रजनीश जैन ने बताया की टीम मालपुरा ने आज वार्ड 15 में विधवाओं विकलांगो को राशन के किट उपलब्ध करवाए है, इस दौरान योगेश स्वामी जीतु बागड़ी आदि मौजूद रहे।