जय श्री राम क्लब द्वारा शहर में पहली बार आयोजित की गई डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भले ही व्यवधान उत्पन्न हो गया तथा निर्धारित तीन ओवर पूर्व ही मैच का आयोजन रोक कर अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम देशमा बेनीवाल क्लब को विजेता घोषित कर दिया गया हो। लेकिन शहर में पहली बार आयोजित हुई डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता को खेल प्रेमियों एवं शहरवासियों ने अपना भरपूर समर्थन दिया तथा शांतिपूर्ण ढंग से प्रतियोगिता के समापन होने पर समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार जताया। संयोजक बनवारी सोनी, जय श्री राम क्लब के कप्तान महेश सोनी, शुभम शर्मा, जीतू दौराई, नाथू, मुरारी, दीपक ठेग्या, गौरव आगीवाल, राहुल सोनी, सुशील गोयल, मोनू बना आदि ने रविवार को इस आयोजन के भामाशाहों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। सोनी ने मालपुरा की जनता का भी आभार जताया जो इस आयोजन की साक्षी बनी।