जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 में 9वी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें टोंक जिले से 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है इसमें ओबीसी मैं अक्षय चौधरी सामान्य में डिम्पल सिंह एससी में हिना चंद्रावत का चयन हुआ अक्षय चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय पीपलू क्षेत्र झिराना के कल्याण सागर विद्या मंदिर के संचालक ओम प्रकाश चौधरी सहित गुरुजनों व परिजनों को दिया अक्षय चौधरी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर शुभचिंतकों ने दी बधाई इस दौरान समाजसेवी सुभाष गोदारा धर्मराज शर्मा बनवाड़ा दिनकर विजयवर्गीय पीपलू कमल चौधरी उम्मेद गोदारा आशीष गुप्ता राकेश नामा भरत शर्मा रामचरण वैष्णव सभी ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना