पुरानी तहसील स्थित बारादरी बालाजी मंदिर में शिव परिवार पाटोत्सव का दो दिवसीय आयोजन धूमधाम से किया गया। मंदिर समिति के नरेन्द्र बील ने बताया कि शिव पंचायत पाटोत्सव के अंतर्गत शनिवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया
वही रविवार को 2 बजे शिवाभिषेक व महिला सत्संग आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने समधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी व जमकर नृत्य किया। शाम को बाल भोग का आयोजन किया गया तथा प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर बालाजी महाराज की फूलबंगला झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में बडी संख्या में मंदिर समिति से जुडे सदस्य एवं भक्तगण मौजूद रहे।