अजमेर रेंज पुलिस आईजी ने लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
138

16 से 20 अगस्त तक डिग्गी में आयोजित 53वें लक्खी मेले मे मंदिर व यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को अजमेर रेंज पुलिस महानिदेशक बीजू जार्ज जोसेफ व पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच डिग्गी पहुंचे। पुलिस महानिदेशक जोसेफ ने कहा कि लक्खी मेले में प्रदेश भर से आने वाले लाखों पदयात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए हरसंभव कदम उठाए जाऐंगे साथ ही मेले में व्यवस्थाओं व यात्रियों की सुविधाओं मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। जोसेफ ने कहा कि पदयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ सुविधाजनक रूप से दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी। आईजी ने धार्मिक मेले में पदयात्रियों की सुरक्षा में पुलिस व प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पदयात्रियों की सेवा करना कल्याणधणी की सेवा करने के समान है। मेला प्रभारी तहसीलदार मौखम सिंह, विकास अधिकारी रणवीर सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, पुलिस वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल ने पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक को बताया कि लक्खी मेले में पदयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सफाई, रोशनी, पेयजल, परिवहन, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है। डिग्गी ठाकुर रामप्रताप सिंह ने आईजी सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा पैदल भ्रमण मंदिर में दर्शन कर यात्रियों के निकासी मार्ग का निरीक्षण किया। आईजी जोसेफ, पुलिस अधीक्षक दाधीच ने मेला प्रभारी सहित अधिकारियों को तलाबों पर विशेष चौकसी बरते जाने के निर्देश दिए तथा चेतावनीयुक्त बोर्ड व सुरक्षा चैन की नियमित जांच करने, गोताखोरों की नियत स्थान पर मिलने की सुनिश्चितता रखने के निर्देश दिए।आई जी व एसपी ने धौली दरवाजे पर प्रस्तावित कन्ट्रोल रूम, कल्याणधणी मन्दिर, विजयसागर तालाब, मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर पदयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपखण्ड प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसीलदार मौखम सिंह ने बताया कि नि:शक्तजन एवं विकलांग पदयात्रियों सहित कनक दण्डवत करने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सरपंच प्रेम कुमार डांगी ने बताया कि लक्खी मेले से पूर्व जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन एवं आमजन से मिले सुझावों के आधार पर ही मेले की व्यवस्थाएं की गई है साथ ही शान्तिपूर्ण मेला सम्पन्न करवाना उनकी पहली प्राथमिकता के साथ साथ विभागों का मुस्तैद रहकर सहयोग करना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here