अजमेर रैंज आईजी सिंह मालपुरा दौरे पर, आईजी ने किया नवीन थाना भवन एवं एएसपी कार्यालय का अवकलोकन

0
149
Ajmer range IG Singh on Malpura tour, IG inspected new police station building and ASP office
Ajmer range IG Singh on Malpura tour, IG inspected new police station building and ASP office

अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह शुक्रवार को मालपुरा दौरे पर रहे जहां आईजी सिंह ने मालपुरा थाना परिसर में नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण करने के साथ-साथ एएसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मालपुरा थाने पर पहुंचने पर आईजी सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईजी सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ थाना परिसर में नवनिर्मित भवन का अवकलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नवीन थाना भवन में शिफ्ट कर कार्य सुचारू करने के निर्देश दिए। आईजी सिंह ने थाना परिसर में हवालात, मालखाना सहित महिला डेस्क व चाइल्ड हैल्प लाइन के बारे में जानकारी ली तथा पुलिस अधिकारियों से स्पीक अप अभियान को गति देने के भी निर्देश दिए। आईजी सिंह ने सभी थानाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को पुलिस मित्र, पुलिस सखि सहित नवाचारों पर पूर्ण ध्यान देने तथा अपराध की सूचना पर त्वरित कार्यप्रणाली से कार्य करने की नसीहत दी। आईजी सिंह ने क्षेत्र में घटित अपराधों की जानकारी ली तथा संवेदनशील मामलों पर भी चर्चा की। आईजी सिंह ने फरार वारंटियों की धरपकड पर अभियान चलाए जाने, सूचनातंत्र को विकसित किए जाने, शांति एवं कानून व्यवस्था में बाधाक असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने, चोरियों पर लगाम लगाए जाने सहित गश्त सम्बन्धी निर्देश दिए। इसके पश्चात एएसपी कार्यालय पहुंचने पर एएसपी कार्यालय में आईजी सिंह को गार्ड सलामी दी गई। इस मौके पर एएसपी राकेश बैरवा, एसडीएम रामकुमार वर्मा, डीएसपी सुशील मान, थानाधिकारी कैलाश विश्नोई सहित सभी थाना अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आगामी दिनों में त्यौंहारों को देखते हुए शहर में सौहार्द्रपूर्ण माहौल व शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखे जाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here