प्रशासन शहरों के संग अभियान के अजमेर संभाग पर्यवेक्षक ने आज मालपुरा नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे पर्यवेक्षक ने अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा से अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा राज्य सरकार की मंशानुसार अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने का आह्वान किया। पर्यवेक्षक को पार्षद युधिष्ठिर सिंधी व महेंद्र सिंह ने पालिका में लम्बे समय से रिक्त पडे पदों पर स्टाफ लगवाने एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में सुचारू रूप से आमजन से जुड़े पट्टे दिलवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।