कृषि सुधार बिल से पूरा होगा किसानों की आय दोगुना होने का सपना: विधायक चौधरी

0
64

मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर कृषि विधेयक की जानकारी दी। इस दौरान विधायक चौधरी ने किसानों व ग्रामीणों को केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक सहित अन्य विधेयकों की जानकारी दी। विधायक चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए लाए गए कृषि विधेयक का विरोध कर रहे लोगों और दलों की घटिया मानसिकता को जनता के बीच रखा। विधायक चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की उपज के पूरे दाम किसान तक पहुंचने के मामले में बिचौलियों के खेल को समाप्त कर दिया है जिससे लाभ कमाने वाले लोग केन्द्र सरकार के खिलाफ भ्रामक व अनर्गल बयानबाजी पर उतारू है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीमा पर डटे जवान से लेकर खेतों में हल चलाने वाले किसान तक के हितों की रक्षा के संकल्प के साथ सतत प्रयत्नशील है। विधायक चौधरी ने किसानों को नए कृषि सुधार बिल के बारे में जागरूक किया और बताया कि विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहा है, कृषि सुधार बिल केन्द्र सरकार ने संसद में पारित किया है जिससे किसान लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की घोषणा की थी जिसके लिए कृषि बिल में सुधार लाना आवश्यक था। किसानों को अब बोलियों से निजात मिलेगी तथा वे अपना अनाज कहीं भी बेच सकेंगे लेकिन विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों एवं किसानों को बिल के बारे में सही जानकारी देंगे जिससे किसान एवं ग्रामीण किसी झांसे में नहीं आए। विधायक चौधरी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत डेचवास, धौली, चावण्डिया, डिग्गी, कडीला, कलमंडा, डूंगरी कलां, टोरडी, रीण्डलिया रामपुरा व मोर गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान लावा मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मवीर जांगिड, लावा मंडल महामंत्री दयालदास स्वामी, उपाध्यक्ष नारायण सिंह आमली सहित बडी संया में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व जिला मंत्री नरेन्द्र जैन नीटू ने यह जानकारी दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here