अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में रविवार को अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में चतुर्थ आठ दिवसीय बालिकाओं का सीखो, सिखाओ, रोजगार पाओ प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ। शिविर का शुभारम्भ आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज के ससंघ की मौजूदगी में मुख्य अतिथि समाजसेवी जर्मनी के गोविन्द जैन, अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन, अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी समिति जयपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन शिवाड़ वाले, अग्रवाल समाज चौरासी मंत्री अनिल सूराशाही, कोषाध्यक्ष गोविन्द नारायण जैन डिग्गी, अग्रवाल समाज चौरासी युवा परिषद् अध्यक्ष विनोद नेवटा सहित कई समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिविर का ध्वजारोहण व द्वीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ हुआ। शिविर के शुभारम्भ समारोह में आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ने कहा कि बसंत के आने से प्रकृति सुधर जाती है संत के आने से संस्कृति से सुधर जाती है। बालिकाओं को प्रशिक्षण से आत्मबल मिलेगा जो उनके जीवन की सुरक्षा व जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। समाज की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने से बालिकाएं स्वयं अपने स्तर पर आत्मरक्षा कर सकेगी। आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज ने प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को धार्मिक शिक्षा भी देने की बात कहते हुए कहा कि बिना धार्मिक संस्कारों के समावेश के जीवन सार्थक नहीं हो सकता। धर्म की शरण में जाकर ही अपने जीवन का कल्याण सम्भव है। समारोह के मुख्य अतिथि जर्मनी से आए गोविन्द जैन ने कहा कि अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से प्रतिवर्ष बालिकाओं के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर से बालिकाओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मबल बढ़ा है जिसके चलते वर्तमान में समाज की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होकर समाज व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। गोविन्द जैन ने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिए। बालिकाओं में आत्मनिर्भरता बढऩे से वो अपने परिवार को चलाने में समर्थ हो सकेगी। अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी ट्रस्ट जयपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन ने कहा कि प्रथम बार प्रशिक्षण शिविर का जिम्मा प्रवासी समिति जयपुर को दिया गया है। समाज के सभी लोगों के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने का कार्य किया जाएगा। शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को संगीत, सिलाई, योग, मेहन्दी, इंग्लिश स्पोकिंग, स्कूटी चलाने सहित कई दैनिक उपयोगी वस्तुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे महिलाएं व बालिकाएं अपना जीविकोपार्जन भी कर सके। मिलापचन्द जैन किशनगढ़ ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर लगाना वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है तथा उनको अपने जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बालिकाओं को पाश्चात्य संस्कृति को छोडऩे तथा भारतीय संस्कृति का अपने जीवन में उतारने की बात कहते हुए कहा कि संस्कृति का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। शिविर संयोजक रामगोपाल जैन पीपल्या वालों ने आठ दिवसीय शिविर की रुपरेखा बताते हुए शिविर के उददेश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में अग्रवाल समाज चौरासी प्रवासी समिति जयपुर के महामंत्री रामपाल जैन, मंत्री विनोद कुमार जैन शिवाड़ वाले, अग्रवाल समाज चौरासी महिला परिषद् की अध्यक्ष इन्दु मित्तल केकड़ी, उपाध्यक्ष ज्ञानमति जैन जयपुर, संरक्षक अनिता रांटा, मंत्री बीना छामुनिया, विद्या जैन, डिग्गी महिला मण्डल की हेमलता जैन, बीना जैन, बालिका परिषद् की अध्यक्ष अंशु जैन, तृप्ति जैन, अग्रवाल समाज डिग्गी के प्रकाश चन्द जैन, महावीर प्रसाद जैन, गोविन्द नारायण जैन, सोश्यल मिडिया प्रभारी राकेश नेवटा, रमेश चन्द जैन हाड़ीगांव वाले टोंक सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने अग्रवाल सेवा सदन के परिसर में ध्वजारोहण कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। संचालन पूर्व प्रधान फागी सुकुमार जैन झण्डा, अनिता रांटा, अंशु जैन ने किया।