88 प्रत्याशियों की नामांकन वापसी के बाद 34 वार्डो में 190 प्रत्याशी चुनावी मेदान में

0
23

नगरपालिका मालपुरा में 28 जनवरी को होने वाले चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर 3बजे तक नाम वापसी का समय समाप्त होने के पश्चात जहां वार्ड नं. 5 से रईस कुरैशी को निर्विरोध पार्षद निर्वाचित घोषित किया गया। वही 34 वार्डों में अब कुल 190 प्रत्याशी मैदान में डटे रह गए है। रिर्टर्निंग ऑफिसर डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरपालिका चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय में मंगलवार को विभिन्न वार्डों में अपना नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशियों में से 71 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया। जबकि इससे पूर्व 17 अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार कुल 88 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामंाकन वापस लेने से नगरपालिका में कुल 34 वार्डों में अब 190 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए है। नगरपालिका चुनावों में प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस तथा अन्य वार्डों में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने बागियों से समझाईश करने का हरसंभाव प्रयास किया व वायदों व समीकरणों के मुताबिक अपनपा पूरा दम लगाकर बागियों को अपने-अपने पक्ष में नाम वापसी के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते निर्वाचन कार्यालय में भारी संख्या में नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। नाम वापसी के बाद काफी हद तक चुनावी तस्वीर साफ होने लगी है। कई वार्डों में प्रत्याशियों के मध्य सीधा मुकाबला होगा तो कई वार्डों में त्रिकोणीय, चतुष्कोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। कई वार्डों में राजनैतिक दलों के अलावा आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में डटे रहने से दोनों राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी चुनावी गणित को पूरा करने में जुट गए है। कई प्रत्याशियों ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के पश्चात ही अपने वार्डवासियों से सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। अपने-अपने वार्ड में मतदाताओं की जी-हुजूरी करने व मान-मनुहार का कार्यक्रम शुरू हो गया है वही मतदाता भी अपना ठरका दिखाने में पीछे नहीं है। पांच साल बाद मतदाताओं को अपने-अपने मत के माध्यम से कथित नेताओं को सबक सिखाने का मौका मिला है। मतदाता सभी प्रत्याशियों को अपना मत देने का वादा कर रहे है जबकि मतदान करते समय वह किस प्रत्याशी के पक्ष में अपना मत देगा यह समय ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here