एडवोकेट नारायण लाल गुर्जर नोटेरी पब्लिक भारत सरकार इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के मालपुरा तहसील अध्यक्ष बने। महासभा के जिलाध्यक्ष रंगलाल खटाणा व महामंत्री सीताराम भूमला ने नियुक्ति की घोषणा की। एडवोकेट नारायण लाल गुर्जर की नियुक्ति पर सभी इष्ठमित्रों, अभिभाषकों एवं समाजबंधुओं की ओर से बधाईयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।