आदर्श आचार संहिता की सख्ती से हो पालना: एएसपी सौंकरिया

0
33

29 जनवरी को होने वाले पंचायतराज चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने कमर कस ली है। रविवार को मालपुरा थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें थाना क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायत में चुनाव लड रहे प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया। बैठक में रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन पदाधिकारी एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा भी मौजूद रहे। मीणा ने सभी प्रत्याशियों द्वारा पंचायतराज चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना करने का आह्वान किया तथा कहा कि किसी भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थकों द्वारा उल्लंघन किए जाने पर कडी कार्रवाई की जाएगी तथा पुलिस एवं प्रशासन दोनों इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रमानुसार 27 जनवरी की शाम को पांच बजने के साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध के साथ-साथ प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद किसी भी प्रत्याशी को प्रचार सामग्री का प्रयोग किए जाने सहित माइक, डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मीणा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर प्रत्याशियों द्वारा 100 मीटर के दायरे में मतपर्चियों के वितरण के लिए टेबल नहीं लगा सकेंगे तथा किसी भी मतदाता को प्रचार व फोटोयुक्त पर्चियों के साथ मतदान केन्द्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मीणा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पहचान के लिए निर्धारित दस्तावेज के आधार पर ही मतदाता को मतदान केन्द्र व बूथ में प्रवेश दिया जाएगा। एएसपी सौंकरिया ने कहा कि बूथवार समीक्षा किए जाने के बाद सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। हर मतदान बूथ कण्ट्रोल रूम से जुडा रहेगा। मोबाईल टीमें लगातार गश्त पर रहेगी। उन्होंने किसी भी अवांछनीय गतिविधि अथवा संदेह होने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। सौंकरिया ने कहा कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग दिए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर थानाधिकारी दलपत सिंह ने भी मतदाताओं को भयमुक्त एवं प्रलोभन रहित तरीके से सभी मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here