आज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ,टोंक चौथमल चौधरी ने राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में कोविड महामारी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी SOP की समीक्षा की।
अधिकारी महोदय ने कक्षा कक्षों में जाकर निरीक्षण किया जंहा सभी बच्चे मास्क लगाए हुए व उचित दूरी बनाकर बैठे हुए पाए गए।अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कानसिंह मीना भी साथ मौजूद थे।
विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की भी जांच की।प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अधिकारीयो को जानकारी दी कि विद्यालय में हैंड्स फ्री sanitization मशीनों ,सेंसर युक्त मशीनों द्वारा प्रतिदिन sanitize किया जाता है।
बिना मास्क के किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नही है,थर्मल स्कैन द्वारा नित्य तापमान जांचा जाता है।
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की सराहना की साथ ही कुछ निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिए।