Malpura शहर की (transportation) यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड के निर्देशानुसार गुरूवार से शहर में अभियान चलाया गया।
पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद सडकों पर आडे-तिरछे खडे वाहनों एवं दुकानदारों द्वारा सडक पर सामान रख कर अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई गई।
थानाधिकारी कैलाश विश्रोई, यातायात प्रभारी भंवर सिंह व Municipality (नगरपालिका )दस्ते के संयुक्त तत्वाधान में शुरू हुई कार्रवाई के दौरान सडक के दोनों ओर वाहन खडे करने के लिए खींची गई सीमा रेखा के पीले निशान के बाहर खडे वाहनों को जब्त किया जाना शुरू किया गया।
यह भी देखे :- नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण समारोह आयोजित
यातायात व्यवस्था के लिए मुसीबत का सबब बन चुके सडक पर बेतरतीब ढंग से खडे दुपहिया वाहनों को नगरपालिका के ट्रैक्टरों में भरने का क्रम शुरू होते ही बाजार में हडकम्प मच गया तथा वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को संभालने में लग गए। देखते ही देखते सडकों पर बीचों-बीच अथवा आडे-तिरछे वाहन तय सीमा में खडे करने लगे जिससे सडके सपाट नजर आने लगी।
यह भी देखे :- साधारण सभा की बैठक में छाया रहा विद्युत व टोल फ्री किए जाने का मुद्दा
यातायात अव्यवस्था का गढ दिखाई देने वाले सुभाष सर्किल पर कार्रवाई की खबर लगते ही हरकत शुरू हो गई व वाहनचालक अपने-अपने वाहनों को लेकर रवाना हो गए। जिससे हर समय बेतरतीब ढंग से खडे वाहनों से भरे रहने वाले सुभाष सर्किल पर खासी जगह नजर आने लगी।
पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि शुक्रवार से वाहनों की जब्ती एवं चालान का क्रम शुरू होगा।
यह भी देखे :- #RAS exam परिणामों में मेधावियों ने बढाया मालपुरा का मान
पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने आमजन से शहर को साफ-सुथरा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों को सडक पर निर्धारित सीमा में खडे किए जाने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदार द्वारा सडक पर सामान रखा पाया जाता है तथा वाहन बेतरतीब ढंग से खडा पाया गया तो दुकानदार व वाहनचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।