मालपुरा में एबीवीपी की जीत, अध्यक्ष पद पर विशाल के पैनल के सभी उम्मीदवार जीते,

0
75

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा के छात्रसंघ चुनाव 2018-19 के परिणामों में एबीवीपी के एक खेमे ने एबीवीपी के ही दूसरे खेमे को पराजित करते हुए अध्यक्ष सहित चारों सीटों पर अपना कब्जा जमाया।एबीवीपी के दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर विशाल सैनी, उपाध्यक्ष अनिता बैरवा, महासचिव गणेश बैरवा व संयुक्त सचिव पद पर प्रकाश चंद वर्मा विजयी रहे। खास बात यह रही कि एनएसयूआई इस मुकाबले में किसी भी पद पर टक्कर नहीं ले सकी व सभी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए हुई सीधी टक्कर में प्रत्याशी विशाल सैनी ने रामचरण जाट को 68 मतों के अन्तर से पराजित किया। विशाल सैनी को कुल 455 तथा रामचरण जाट को 387 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अनिता बैरवा ने जयराम खारोल को 115 मतों से पराजित किया। अनिता बैरवा को 368 तथा जयराम खारोल को 253 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर गणेश बैरवा ने आदराम बैरवा को 96 मतों से पराजित किया। गणेश बैरवा को 441 तथा आदराम बैरवा 345 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर प्रकाश चंद वर्मा ने मुकेश जांगिड को 73 मतों से पराजित किया। प्रकाश वर्मा को 429 तथा मुकेश जांगिड को 356 मत प्राप्त हुए। सभी विजेता प्रत्याशियों को महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.बी एल मीणा व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार सोनी सहित अन्य व्याख्याताओं ने बधाई दी। छात्रसंघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य एवं सरंक्षक डॉ.बी एल मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बुधवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में कुल 1550 विद्यार्थियों में से 1012 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा मतदान का प्रतिशत 65.29 रहा था। राजकीय महाविद्यालय के चुनाव परिणामों की घोषणा को लेकर सुबह से ही महाविद्यालय परिसर के पास भारी संख्या में विद्यार्थियों की भीड उमडी। पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह नाथावत के निर्देशन में थानाधिकारी दलपत सिंह, डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल, लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी नरपत सिंह, पचेवर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा भारी जाब्ते के साथ मौके पर तैनात रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here