मालपुरा महाविद्यालय की जर्जर हालत पर एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

0
62
छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी के नेतृत्व में महाविद्यालय की जर्जर हालत को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते
छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी के नेतृत्व में महाविद्यालय की जर्जर हालत को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा की जर्जर हालत को लेकर एबीवीपी इकाई मालपुरा ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप महाविद्यालय की जर्जर हालत की सुधार की गुहार लगाई।

यह भी देखे :- नन्द किशोर नरूका राजस्थान शिक्षक कांग्रेस से टोंक जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त

 ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय की छत की मरम्मत, पानी की उचित निकासी व आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षाओ को देखते हुए सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर को सुरक्षित बनाने की मांग की।

यह भी देखे :- युवा व उर्जावान पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ सक्रिय कार्यप्रणाली से विशिष्ठ पहचान

छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी ने बताया कि एबीवीपी प्रारम्भ से ही विद्यार्थियों के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी विद्यार्थियों के हितों व उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठाते रहे।

इस दौरान अमन सैनी, गुड्डु सिंह गंवारिया, मेहराम गुर्जर, कमलेश सैनी, कार्तिकेय शर्मा, राजेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here