मालपुरा-सदरपुरा रोड पर गुरूवार को नागरिकों द्वारा किए गए हंगामे के बाद दुर्दशापूर्ण सडक मार्ग पर नगरपालिका की ओर से लोगों को तात्कालिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य शुरू किया गया। कार्य करने वाले ठेकेदार राकेश विजय ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर शुरू किए गए कार्य के तहत पहले सडक के समतलीकरण का कार्य करवाया जा रहा है तथा भूढा मिट्टी डालकर गड्डे भरे जा रहे है। बाद में इस पर मुरड मिट्टी डालकर कंक्रीट डाली जाएगी जिससे सडक पर बने गड्डों से निजात मिलेगी। ठेकेदार विजय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सडक सीमा में आने वाले अतिक्रमणों पर कार्रवाई शुरू की गई जिसका लोगों ने विरोध किया जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों से समझाईश की तथा सडक सीमा में आने वाले अतिक्रमणों व कांटो की बाड को हटाकर लोगों की सुविधा के लिए करवाए जाने वाले काम में बाधक नहीं बनने की बात कही। पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि एक ओर तो कीचड व गड्डों से परेशान नागरिकों की ओर से आन्दोलन किया जाता है वहीं दूसरी ओर वे ही अतिक्रमण कर कार्य नहीं करने देंगे तो राहत कैसे मिलेगी। थाना पुलिस की समझाईश पर सडक के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर काम शुरू करवाया गया। इधर सडक के किनारे बने मकानों में रहने वाले कई नागरिकों ने बताया कि जब तक सडक के दोनों ओर नाला निर्माण नहीं होगा समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी क्योंकि घरों से निकलने वाले पानी की निकासी का कोई माध्यम नहीं है जिससे वह सडक पर फैल कर कीचड के रूप में तब्दील हो जाता है। कुछ नागरिकों ने बताया कि जब तक सडक का लेवल उंचा नहीं होगा यह समस्या इसी प्रकार स्थायी रहेगी। सडक के दोनों ओर मकान आदि का निर्माण होने से उनकी सतह सडक से काफी उंची हो चुकी है ऐसे में सडक का एक लेवल तक उंचा किए जाने पर ही समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। फिर भी लोगों ने कीचड व गड्डों से राहत दिलाए जाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की है।