देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष अवाना को जोरदार स्वागत, मंदिर व संतो के दर्शन कर लिया आशीर्वाद,

0
72
A warm welcome to Devnarayan Board President Awana, blessed by visiting the temple and saints,
A warm welcome to Devnarayan Board President Awana, blessed by visiting the temple and saints,

श्री देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना रविवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां सरवाड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सडक मार्ग से मालपुरा होते हुए रवाना हुए। मालपुरा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश के साथ ही डेचवास मोड पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति टोंक जिलाध्यक्ष बच्छराज गुर्जर, सुनील गुंजा, विकास गुर्जर, देवा गुर्जर, दिनेश बडगुर्जर, रूपनारायण सहित अन्य ने अवाना का जोरदार स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अवाना को फूलमालाओं से लाद दिया तथा डीजे के साथ घोडी पर बैठाकर जुलूस निकाला व प्रथम बार मालपुरा आगमन पर साफे बंधवाकर सम्मान किया। जहां से अवाना गाडियों के काफिले के साथ रवाना हुए। मार्ग में जगह-जगह अवाना का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके पश्चात नुक्कड पर स्वागत किया गया जहां से अवाना डिग्गी मंदिर के लिए रवाना हुए। बोर्ड अध्यक्ष अवाना ने डिग्गी कल्याण मंदिर पहुंचकर श्रीजी महाराज के दर्शन किए तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। विद्वान पंडितों की ओर से पूजा-अर्चना करवाई गई। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अवाना को दुपट्टा व श्रीफल भेंट किया गया। बोर्ड अध्यक्ष अवाना ने बताया कि श्री जी के दर्शनों से आध्यात्मिकता की आत्मिक अनुभूति महसूस की है तथा वे फिर से सपरिवार दर्शनों को आऐंगे। मंदिर से दर्शनों के पश्वात श्री देवनारायण ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला पहुंचकर मंदिर में देवनारायण भगवान के दर्शन किए। गुर्जर समाज की ओर से पंच-पटेलों द्वारा अवाना का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। किशन धाबाई सहित अन्य समाजबंधुओं से धर्मशाला के इतिहास की जानकारी ली तथा धर्मशाला में भ्रमण कर स्थिति देखी। समाजबंधुओं ने धर्मशाला विकास की मांग करते हुए पुनरोद्धार की आवश्यकता जताई जिस पर अवाना ने जल्द से जल्द तकमीना बनवाकर भिजवाने का आग्रह किया जिससे आगामी दिनों में धर्मशाला विकास के लिए बजट आवंटित किया जा सके। अवाना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुर्जर समाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में समाजबंधु उनका लाभ नहीं उठा पा रहे है। अवाना ने समाज में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शहरी क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बालिका छात्रावासों के निर्माण को उनकी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिससे इन योजनाओं का लाभ मिल सके। धर्मशाला पर उपखंड अधिकारी एवं श्री कल्याण मंदिर ट्रस्ट पदेन अध्यक्ष राम कुमार वर्मा, डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने भी अवाना से मुलाकात की। डिग्गी स्थित कांगे्रस नेता व पंचायत समिति मालपुरा उपप्रधान मूलशंकर शर्मा के आवास पर अल्पाहार कार्यक्रम रखा गया जहां कांगे्रसजन से चर्चा की गई। ग्राम पीनणी में भी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रूपनारायण के नेतृत्व में अवाना का स्वागत किया गया। मालपुरा पहुंचने पर अवाना अपने निजी मित्र व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति टोंक जिलाध्यक्ष बच्छराज गुर्जर के आवास पर पहुंचे व परिजनों का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात अवाना ने उपखंड के टोरडी गांव में संत मोतीगिरी जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 108 कुंडीय अतिरूद्र महायज्ञ में शिरकत कर संतो का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गोपाल गुर्जर, शंकर भडाना, राजाराम गुंजा सहित अन्य ने अवाना का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here