मोटर साईकिल चोर गैंग को गिरफ्तार कर कुल 14 मोटरसाईकिल /स्कूटी बरामद

0
21
मालपुरा थाना पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर बरामद किए गए वाहन
मालपुरा थाना पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर बरामद किए गए वाहन

बढ़ती वाहन चोरियों की खबरों के बीच पुलिस का एक सराहनीय प्रयास रंग लाया है जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, खास बात यह है कि पुलिस की इस कार्रवाई में वाहन चोर गैंग की निशानदेही पर 13 मोटरसाईकिल सहित एक स्कूटी बरामद की गई है। मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व सुशील मान वृताधिकारी वृत मालपुरा के सुपरविजन में पुलिस थाना मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना स्तर की गठित टीम के गंगदेव द्वारा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर की टीम से समन्वय रखते हुये नकबजनी एवं नकबजनी के प्रयास के दो आरोपी शिवप्रसाद उर्फ शिवा जाति सुनार उम्र 21 साल निवासी वार्ड 3 किसान कॉलोनी सुजानगढ़ थाना सुजानगढ जिला चूरू (राजा)) हाल गंवारियों का मौहल्ला मालपुरा जिला टोंक तथा सोहिल उर्फ अरबाज पुत्र बालू खां कुरेशी जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी फाजल का नाडा सादात मौहल्ला थाना मालपुरा को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानो से की गई कडी पूछताछ में थाना मालपुरा, फागी, सांगानेर, जयपुर, सुजानगढ़ चुरू, सीकर, केकडी, किशनगढ जिला अजमेर में नकबजनी एव नकबजनी के प्रयास की वारदात को कबूला। आरोपी शिवप्रसाद उर्फ शिवा तथा सोहिल उर्फ अरबाज कुरेशी पूर्व में पुलिस थाना केकड़ी जिला अजमेर के चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में भी शामिल रहे है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद 13 मोटरसाईकिल सहित एक स्कूटी को बरामद कर सुरक्षार्थ मालपुरा थाने में खडा करवाया गया है। साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here